उत्तर प्रदेश की उच्च नौकरशाही में हुआ बदलाव, मुख्य सचिव एसपी गोयल के पास से सभी विभाग हटे, बदले चौदह आईएएस

Anoop

September 18, 2025

गुरुवार को शासन स्तर पर यूपी के ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव हुआ

शासन ने एक साथ 14 आईएएस अधिकारियों के किए गए तबादले

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की शीर्षस्थ पदों पर तैनात आईएएस के तबादले किए। गुरुवार को जारी सूची में मुख्य सचिव शशि प्रकाश गोयल के पास से सभी विभाग ले लिए गए हैं। उन्होंने अपने स्वास्थ्य की वजहों से स्वयं ये दायित्व छोड़े हैं। कृषि उत्पादन आयुक्त दीपक कुमार का कद बढ़ा दिया गया है। उन्हें अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त (आईआईडीसी) भी बनाया गया है। साथ ही बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार के पास से हटाकर पार्थसारथी सेन शर्मा को दे दिए गए हैं। प्रमुख सचिव पार्थसारथी के पास अभी तक चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व चिकित्सा शिक्षा विभाग थे।

कुल 14 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदली गईं हैं। शीर्ष नौकरशाही में हुए इस बदलाव में जहां अमित कुमार घोष, पी गुरुप्रसाद और रणवीर प्रसाद का कद बढ़ाया गया है, वहीं मुकेश कुमार मेश्राम और अमृत अभिजात को अपेक्षाकृत कम महत्व के माने जाने वाले विभाग मिले हैं। दीपक कुमार को कृषि उत्पादन आयुक्त व अपर मुख्य सचिव के साथ अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, अध्यक्ष पिकप, मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा, नागरिक उड्डयन एवं समन्वय विभाग और परियोजना निदेशक यूपीडास्प का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। नागरिक उड्डयन को छोड़कर ये सभी पद अभी तक मुख्य सचिव शशि प्रकाश गोयल के पास थे। दीपक कुमार को माध्यमिक व बेसिक शिक्षा की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है।

पार्थसारथी सेन शर्मा को प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग से प्रमुख सचिव बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा बनाया गया है। अमित घोष को प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन, पशुपालन, दुग्ध विकास एवं मत्स्य से प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग, मुकेश कुमार मेश्राम प्रमुख सचिव पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य से पशुपालन, दुग्ध एवं मत्स्य विभाग, अमृत अभिजात को नगर विकास विभाग, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग से पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य विभाग भेजा गया है।

संजय प्रसाद से उड्डयन विभाग हटाया गया

संजय प्रसाद को प्रमुख सचिव नागरिक उड्डयन विभाग की जिम्मेदारी से मुक्त कर शेष विभाग यथावत रहेंगे। अजय चौहान को प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग के साथ मुख्य कार्यपालक अधिकारी उपशा का अतिरिक्त प्रभार मिला। प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार तृतीय से पुनर्गठन समन्वय, भाषा, राष्ट्रीय एकीकरण एवं सामान्य प्रशासन विभाग तथा निदेशक हिंदी संस्थान का प्रभार वापस से लिया गया है। उन्हें नोडल अधिकारी जीरो पावर्टी उत्तर प्रदेश अभियान का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अन्य विभाग उनके पास पूर्ववत बने रहेंगे।

पी गुरुप्रसाद को प्रमुख सचिव राजस्व के पद से मुक्त कर दिया गया है। उन्हें आवास विभाग के साथ नगर विकास विभाग और नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। मनीष चौहान प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग से प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन, उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय, भाषा, राष्ट्रीय एकीकरण एवं सामान्य प्रशासन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन तथा निदेशक हिंदी संस्थान बनाए गए हैं। रणवीर प्रसाद को प्रमुख सचिव खाद एवं रसद तथा उपभोक्ता मामले के साथ राजस्व विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

भूपेंद्र एस चौधरी बरेली के कमिश्नर, अनामिका सिंह खाद्य आयुक्त

अनामिका सिंह का हाल में बरेली मंडलायुक्त के पद पर किया गया तबादला निरस्त करते हुए आयुक्त खाद्य एवं रसद बनाया गया है। इसके पहले वह वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की सचिव तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तर प्रदेश क्लीन एयर मैनेजमेंट प्रोजेक्ट अथॉरिटी के पद पर थीं। भूपेंद्र एस चौधरी आयुक्त खाद्य एवं रसद से मंडलायुक्त बरेली के पद पर भेजे गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *