भारतेन्दु नाट्य अकादमी और नव नालंदा महाविहार विवि के बीच हुआ समझौता
भारतीय परंपराओं, नाट्य एवं लोक कलाओं के संरक्षण के उठाए जाएंगे कदम
लखनऊ। भारतेन्दु नाट्य अकादमी, लखनऊ (संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश शासन) एवं नव नालंदा महाविहार विश्वविद्यालय के बीच एक ऐतिहासिक सांस्कृतिक आदान-प्रदान समझौता हुआ। नव नालंदा महाविहार विश्वविद्यालय, नालंदा में हुए कार्यक्रम में नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सिद्धार्थ सिंह एवं भारतेन्दु नाट्य अकादमी के निदेशक बिपिन कुमार ने संयुक्त रूप से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार प्रो. रूबी कुमारी, डीन वेलफेयर प्रो. विजय करण व भारतेन्दु नाट्य अकादमी के प्रशिक्षक डॉ. सुमित श्रीवास्तव भी विशिष्ट रूप से मौजूद रहे। इस ऐतिहासिक अवसर पर विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे। इस समझौते का उद्देश्य भारतीय संस्कृति, नाट्यकला, रंगमंच, लोक परंपरा एवं साहित्य के विभिन्न आयामों पर शैक्षणिक, शोधपरक एवं कलात्मक सहयोग स्थापित करना है।
बीएनए निदेशक बिपिन कुमार ने बताया कि दोनों संस्थानों के विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों को परस्पर प्रशिक्षण और अध्ययन का अवसर मिलेगा। संगोष्ठियों, कार्यशालाओं, व्याख्यानमालाओं एवं सांस्कृतिक आयोजनों का संयुक्त संचालन होगा। भारतीय परंपराओं, नाट्य एवं लोककलाओं के संरक्षण एवं प्रचार-प्रसार के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। यह पहल उत्तर प्रदेश और बिहार की सांस्कृतिक धरोहरों को जोड़ने के साथ-साथ सम्पूर्ण भारतीय संस्कृति को नई दिशा देने में सहायक सिद्ध होगी।