एसबीआई कप लखनऊ मीडिया प्रीमियर लीग 2025 में रविवार का दिन रहा खास
केडी सिंह बाबू स्टेडियम और चौक स्टेडियम पर खेले गए रोमांचक मुकाबले
लखनऊ। एसबीआई कप लखनऊ मीडिया प्रीमियर लीग (एलएमपीएल) 2025 में रविवार का दिन रोमांच और मुकाबले से भरपूर रहा। पिछली विजेता इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एकादश और एलएसजेए एकादश ने शानदार खेल दिखाते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की, जबकि टाइम्स ऑफ इंडिया ने जीत के साथ टूर्नामेंट में मजबूत शुरुआत की
टाइम्स ऑफ इंडिया का एकतरफा प्रदर्शन
केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर टाइम्स ऑफ इंडिया ने मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश को नौ विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पत्रकार एकादश 20 ओवर में 109 रन ही बना सकी। विद्या सागर, अंकित भारती और समीर ने संघर्ष किया, लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बन पाया। गेंदबाजी में ऋषि सिंह सेंगर ने तीन विकेट लेकर टाइम्स ऑफ इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए टाइम्स ऑफ इंडिया ने कोई दबाव नहीं लिया। अब्बास रिजवी और देवेश पाण्डेय ने धैर्य और आक्रामकता का संतुलन दिखाते हुए टीम को आसान जीत दिलाई। देवेश पाण्डेय ने शानदार अर्धशतक जमाकर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया।
एलएसजेए एकादश की दमदार जीत
दिन के दूसरे मुकाबले में एलएसजेए एकादश ने पूरी तरह मैच पर कब्जा जमाते हुए कम्बाइंड मीडिया (एलडब्लूजेयू) को 101 रन से हराया। सलामी बल्लेबाज विमल पाण्डेय की तेजतर्रार अर्धशतकीय पारी की बदौलत एलएसजेए ने 163 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में कम्बाइंड मीडिया की टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी और पूरी टीम 62 रन पर सिमट गई। गेंदबाजी में नदीम खान और दानिश अतीक ने विपक्षी बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया। विमल पाण्डेय को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एकादश ने दिखाया संयम और जुझारूपन
चौक स्टेडियम पर खेले गए रोमांचक मुकाबले में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एकादश ने दैनिक जागरण को आठ रन से हराकर जीत की लय बरकरार रखी। मयूर शुक्ला और मार्तण्ड की जिम्मेदार पारियों ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए दैनिक जागरण की ओर से श्यामू ने शानदार अर्धशतक लगाकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया, लेकिन अंत के ओवरों में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की सधी हुई गेंदबाजी ने बाज़ी पलटने नहीं दी।
आगे और भी बड़े मुकाबले
लीग के रोमांचक मुकाबले सोमवार को भी जारी रहेंगे, जहां दर्शकों को कड़े और रोमांचक मैच देखने को मिलेंगे—
- इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एकादश बनाम डीडी-एआईआर एकादश
- एलएसजेए एकादश बनाम टाइम्स ऑफ इंडिया
- हिन्दुस्तान टाइम्स बनाम दैनिक जागरण

