- एसबीआई कप लखनऊ मीडिया प्रीमियर लीग (एलएमपीएल) 2025 की दमदार शुरुआत
- लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एलएसजेए) की ओर से केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शुरुआत
लखनऊ। कप्तान मयूर शुक्ला के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन (4 विकेट, 49 रन) की बदौलत इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एकादश ने एसबीआई कप लखनऊ मीडिया प्रीमियर लीग (एलएमपीएल) 2025 के उद्घाटन मुकाबले में हिंदुस्तान टाइम्स को 6 विकेट से हराकर विजयी आगाज़ किया। लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एलएसजेए) की ओर से इस लीग के दूसरे मैच में एलएसजेए एकादश ने मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश को 75 रन से पराजित किया।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शुरू हुई लीग का उद्घाटन मुख्य अतिथि एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के उपाध्यक्ष पीयूष सिंह चौहान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इससे पूर्व एलएसजेए के सचिव एस.एम. अरशद ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
पहले मैच में हिंदुस्तान टाइम्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 123 रन बनाए। अंशुल कुमार ने सर्वाधिक 37 रन बनाए, जबकि जुहैब और दीपक गुप्ता ने 18-18 रन का योगदान दिया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एकादश की ओर से मयूर शुक्ला ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एकादश ने शुरुआती झटकों के बावजूद 18.3 ओवर में 4 विकेट पर 125 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। कप्तान मयूर शुक्ला ने 48 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 49 रन की संयमित पारी खेली।
जबकि असीम तल्हा ने 34 रन जोड़े। हिंदुस्तान टाइम्स की ओर से अमित श्रीवास्तव ने 2 विकेट लिए। इस मैच में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्यमंत्री व पूर्व रणजी क्रिकेटर मोहसिन रजा तथा आज समाचार पत्र के संपादक हरिंदर सिंह साहनी ने मयूर शुक्ला को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार प्रदान किया।
दूसरे मुकाबले में एलएसजेए एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 118 रन बनाए। विमल पांडेय (23), हिमांशु दीक्षित (16), एस.एम. अरशद (14), नदीम सिद्दीकी (13) और विक्रम श्रीवास्तव (12) ने उपयोगी योगदान दिया। मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश की ओर से दिनेश त्रिपाठी ने 4 और अंकित भारती ने 3 विकेट लिए।
जवाब में मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश की पूरी टीम मात्र 10.4 ओवर में 43 रन पर सिमट गई। विद्या सागर (12) ही दहाई का आंकड़ा छू सके। एलएसजेए की ओर से नदीम खान ने 4 तथा शोएब गाजी ने 2 विकेट चटकाए। इस मैच में पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ज्ञानेंद्र पांडेय और एलएसजेए के संस्थापक सदस्य दिव्य नौटियाल ने नदीम खान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। लीग का मुख्य प्रायोजक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) एवं योनो एसबीआई है।
रविवार, 14 दिसंबर के मुकाबले
- टाइम्स ऑफ इंडिया बनाम मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश
(केडी सिंह बाबू स्टेडियम) – सुबह 9 बजे - इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एकादश बनाम दैनिक जागरण
(चौक स्टेडियम) – सुबह 9 बजे - एलएसजेए एकादश बनाम कम्बाइंड मीडिया एकादश
(केडी सिंह बाबू स्टेडियम) – दोपहर 12 बजे

