बसपा प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया
एक्स पर लिखा- उम्मीद है सरकार अपने आश्वासन पर खरी उतरेगी
लखनऊ। अमेरिकी टैरिफ को लेकर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया। तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि अमेरिकी टैरिफ को लेकर केंद्र सरकार अपने आश्वासन पर खरी उतरेगी।vertisement: 0:28
बसपा सुप्रीमो ने गुरुवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ’मित्र’ देश बताने के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारतीय आयात पर 1 अगस्त से 25 प्रतिशत शुल्क व रूस से तेल आयात करने पर पेनाल्टी लगाने की घोषणा की गई है। इस नई चुनौती को केंद्र सरकार अवसर एवं आत्मनिर्भरता में बदलकर देश की अर्थव्यवस्था को प्रभावित नहीं होने देगी।
इसको लेकर देश को दिए गए इस आश्वासन पर कि ‘किसान, छोटे व मंझोले उद्योग और राष्ट्रहित से कोई समझौता नहीं करेगी’, इस पर खरी उतरकर दिखाएगी। उन्होंने आगे कहा कि भारत गरीबों और मेहनतकश लोगों का देश है। हर हाथ को काम देने के साथ देश को आगे बढ़ाने की नीति बनाकर उस पर सही से अमल होना चाहिए।
’मित्र’ देश बताने के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति श्री डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारतीय आयात पर एक अगस्त से 25 प्रतिशत शुल्क व रूस से तेल आयात करने पर पेनाल्टी लगाने की भी नई उभरी चुनौती को केंद्र सरकार इसे अवसर एवं आत्मनिर्भरता में बदलकर देश की अर्थव्यवस्था को प्रभावित नहीं…