उत्तर प्रदेश लगातार हो रही गर्मी और तपन का दौर होगा खत्म
मौसम वैज्ञानिकों ने शुक्रवार से बारिश का पूर्वानुमान जताया
लखनऊ। यूपी में मानसून के दोबारा रफ्तार पकड़ने के एक बार फिर इशारा मौसम विज्ञानियों के मुताबिक शुक्रवार से उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल और दक्षिणी-पूर्वी यूपी में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। उमस भरी गर्मी से फौरी तौर पर राहत की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश का यह दौर अगले कुछेक दिनों तक धीरे-धीरे पश्चिमी यूपी की तरफ बढ़ेगी। इस बीच तराई इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
बुधवार को मेरठ में सबसे 108 मिमी बारिश दर्ज की गई। दिल्ली से सटे जिलों और एनसीआर में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हुई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रशांत महासागर में बना एक चक्रवात कमजोर हो कर बंगाल की खाड़ी में पहुंचा है। यह चक्रवाती परिसंचरण शुक्रवार तक कम दबाव के क्षेत्र में बदल जाएगा। इसके असर से प्रदेश के पूर्वांचल और दक्षिणी हिस्से में अच्छी बारिश के आसार हैं।