अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा यूपी का स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर

Prashant

January 6, 2026

ओडिशा आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए साझा किए गए बेस्ट प्रैक्टिसेस

राहत आयुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की वरिष्ठ अधिकारियों से विस्तृत चर्चा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आपदा प्रबंधन प्रणाली को और अधिक सुदृढ़, तकनीकी एवं प्रभावी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अंतर्गत अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (SEOC) के निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाएगी।

इस संबंध में राहत आयुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। बैठक में ओडिशा में संचालित स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर की कार्यप्रणाली, संरचना तथा वहां अपनाई जा रही बेस्ट प्रैक्टिसेस का गहन अध्ययन किया गया।

बैठक के दौरान प्राकृतिक एवं मानवजनित आपदाओं—जैसे बादल फटना, शीतलहर, सूखा, भूकंप, बाढ़, अग्निकांड, डूबने की घटनाएं, लू, आकाशीय बिजली और सर्पदंश—से निपटने की रणनीतियों पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ। आपदाओं के पूर्वानुमान, त्वरित प्रतिक्रिया, अंतर-विभागीय समन्वय, सूचना प्रबंधन, संसाधनों की उपलब्धता और समुदाय स्तर पर जागरूकता को आपदा प्रबंधन की प्रमुख कड़ी बताया गया।

ओडिशा के अधिकारियों ने अपने SEOC की 24×7 संचालन प्रणाली, आईटी आधारित निर्णय समर्थन तंत्र, रियल टाइम डेटा विश्लेषण, अलर्ट एवं चेतावनी प्रणाली तथा फील्ड स्तर पर समन्वय की सफल कार्यप्रणालियों को साझा किया। इन अनुभवों को उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर की स्थापना और संचालन में लागू किए जाने पर सहमति बनी।

राहत आयुक्त ने बैठक में डिजाइन, प्रक्रियाओं के मानकीकरण (SOP), प्रशिक्षण, मॉक ड्रिल तथा डिजिटल प्लेटफॉर्म के एकीकरण पर विशेष जोर दिया। बैठक के अंत में यह निर्णय लिया गया कि ओडिशा सहित अन्य राज्यों के अनुभवों के आधार पर उत्तर प्रदेश में एक विश्वस्तरीय, तकनीकी रूप से सक्षम एवं समन्वित राज्य स्तरीय इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर की स्थापना की जाएगी, जो आपदा के पूर्व, दौरान और पश्चात प्रभावी भूमिका निभाएगा।

राहत आयुक्त ने बताया कि आगामी चरण में कर्नाटक और महाराष्ट्र के स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर की कार्यप्रणाली और तकनीकी पक्षों का अध्ययन किया जाएगा। इसके निर्माण एवं संचालन के लिए केपीएमजी को पीएमयू (PMU) के रूप में नामित किया गया है, जिनके तकनीकी सुझावों के आधार पर उत्तर प्रदेश में अत्याधुनिक स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर का निर्माण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *