सीएम योगी आदित्यनाथ की मंडलीय समीक्षा बैठक अब 4 अगस्त को मेरठ में संभावित
मुख्यमंत्री मंडलवार समीक्षा बैठकें करेंगे, शुरुआत मेरठ और सहारनपुर मंडल से होगी
मेरठ। सीएम योगी आदित्यनाथ की मंडलीय समीक्षा बैठक अब चार अगस्त को हो सकती है। हालांकि इसका भी अभी कोई कार्यक्रम जिला प्रशासन को नहीं मिला है। लेकिन मौखिक सूचनाओं के आधार पर ही अधिकारी तैयारियों में जुटे हैं। जिलाधिकारी ने शुक्रवार विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी। वहीं समीक्षा बैठक के लिए भी रिपोर्ट तैयार की गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब मंडलवार समीक्षा बैठक करने तथा मंडल मुख्यालय पर ही मंडल के सभी जनपदों के जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठकें करने की तैयारी की है। इसकी शुरूआत मेरठ और सहारनपुर मंडल से होगी।
मुख्यमंत्री दोनों स्थानों पर एक ही दिन में बैठकें करने की तैयारी में हैं। इसके लिए पहले 31 जुलाई संभावित तिथि थी लेकिन वह फाइनल नहीं हो पाई थी। अब फिर से 4 अगस्त को मुख्यमंत्री के मेरठ आगमन की संभावना जताई जा रही है।