पर्वतीय लोक वाद्य यत्रों के वादन, लोक संगीत की धुनों ने किया आनंदित

लखनऊ। अखिल भारतीय उत्तराखण्ड महासभा ने अपना 18वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। उद्यान भवन सभागार में रविवार को हुए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पर्वतीय समाज के लोग इकट्ठा हुए। समारोह में पर्वतीय लोक वाद्य यत्रों के वादन, लोक संगीत की धुनों ने सभी को आनंदित कर दिया। मुख्य अतिथि महासभा संरक्षक योगी राकेश नाथ, महासभा के राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार वीरेंद्र दत्त सेमवाल शामिल रहे। अतिथियों का महासभा के राष्ट्र्रीय अध्यक्ष भवान सिंह रावत, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हेमवंत सिह गड़िया, प्रदेश अध्यक्ष रविन्द बिष्ट लखनऊ इकाई अध्यक्ष नारायण जोशी व महासचिव जगदीश बुटोला ने स्वागत किया।

खूब जमे पर्वतीय लोक रंग
नृत्य रीमा वांणगी, महिमा सिंह, रेनू बोरा व रूचिका सिह ने गणेश वंदना कर पूरा वातावरण अध्यात्मिक कर दिया। महासभा की ओर से ‘देवभूमि उत्तराखंड की पवित्रता एवं गौरव को बनाये रखने में हमारी भूमिका’ विषयक गोष्ठी हुई। वक्ता साहित्य/पत्रकारिता/रंगमंच जगत के जगदीश चन्द जोशी, ललित सिंह पोखरिया, डॉ किरन काले, महावीर खन्तवाल व बच्ची सिंह डोलिया थे। गोष्ठी के समीक्षक पूर्व सूचना आयुक्त व पत्रिकारिता से जुडे़ अजय उप्रेती ने की। वक्ताओं ने उत्तराखण्ड को कैसा स्वच्छता-पवित्रता को अक्षुण्य बनाए रखने पर विचार व्यक्त किये। जिससे कि उत्तराखण्ड राज्य का गौरव बना रहे। महासभा राज्य सरकार को एक प्रतिवेदन देगी।
महासभा ने जरूरतमंद परिवारों के बच्चों की शिक्षा व भरण पोषण का निरंतर कार्य कर रही है। ऐसे समाजसेवी मां नन्दा सेवा समिति के नेतृत्व मार्ग दर्शक- सामाजिक क्षेत्र में सुन्दर पाल सिंह बिष्ट व पूर्णानन्द तिवारी सेवा संस्थान नेतृत्व व मार्ग दर्शक शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में- महेश चन्द जोशी को सम्मानित किया गया । महासभा अध्यक्ष भवान सिंह रावत ने बताया कि लखनऊ के अलावा 17 प्रदेशों में महासभा ने अपना स्थापना दिवस मनाया। अन्य प्रदेशो में भी महासभा जल्दी अपनी इकाईयां गठित करेगी।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां बलवंत वांणगी व प्रेम सिंह बिष्ट के संयोजन व निर्देशन में हुईं। जिसमें हरेला चौमासी घसेरी गीत “पंचनाम देवता की जय जयकारा….’ ठंडमाठू चौमास…’ झुमैलो नृत्य – किगरीका छाला घुघुतीकृ ने प्रभावित किया। जिसमें पुष्पा सामंत, नीलम जुयाल, मालती रावत, रजनी राणा, बीना नेगी ने प्रतिभा दिखाई। झोड़ा चौफुला – नैनीताल ठन्डो पाणी व झनकाफुना में नृत्य कलाकार हेमा वांणगी, सीता रावत, गीता पाण्डेय, हेमा जोशी, मामता आर्या, हेमा, कृष्णा, पीयूष, रोशनी दक्ष, जानकी धना व राधा सरैया ने भाग लिया। कार्यक्रम संचालन छाया पंत ने किया। कार्यक्रम की व्यवस्था में युवराज सिह परिहार, पुरन सिह बिष्ट, राजेन्द्र जुयाल, मनीष रावत, सोमेन्द्र बिष्ट, दिलीप सिह , शंकर ध्यानी, हरपाल गडिया, महेन्द्र राणा ने सहयोग किया। इस अवसर पर राजेन्द्र सिह रावत, प्रताप सिंह जंगलिया, डीडी नरियाल, हरीश चंद पंत, अंजलि बोनाल, शशि जोशी, प्रेम सिंह नेगी सहित अनेक पर्वतीय समाज के लोग शामिल रहे।