लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल छुट्टी पर चले गए हैं। उनकी गैरमौजूदगी में सभी विभागों का प्रभार एपीसी दीपक कुमार संभालेंगे। अग्रिम आदेशों तक मुख्य सचिव के विभागों का कार्यभार एपीसी दीपक कुमार दिए गए।
एसपी गोयल ने 31 जुलाई को मुख्य सचिव पदभार ग्रहण किया था। इसके पहले वह अपर मुख्य सचिव के पद पर थे। गोयल 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शुरुआती कार्यकाल से वह सीएम कार्यालय के प्रमुख अफसरों में एक रहे हैं।
मुख्य सचिव के पद के साथ वह अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, अपर मुख्य सचिव समन्वय विभाग, अध्यक्ष पिकप, यूपीडा एवं उपशा का मुख्य कार्यपालक अधिकारी तथा यूपीडास्प के निदेशक पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।